Ulead GIF Animator पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन हो या आपकी वेबसाइट का फ्रंट पेज, अपने विजिटर को GIF दिखाना हो तो आप इस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते हैं. यूलिड GIF एनिमेटर को कोरल ने डेवेलप किया है. यूलिड GIF एनिमेटर में एनीमेशन तैयार करने के कई सारे टूल दिए गए हैं. इसमें पहले से ही कई इफेक्ट्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें आप वीडियो, ऑडियो इफेक्ट्स के साथ ट्रांजिशन भी डाल सकते हैं. यही नहीं, इसमें फोटोशॉप के कम्पेटिबल फिल्टर भी ऐड किए जा सकते हैं.
आप GIF के अलावा भी कई फॉर्मेट में फाइल एक्सपोर्ट कर सकते हैं. आप फ्लैश, AVI, MPEG एवं क्विक टाइम फॉर्मेट में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. किसी के जन्मदिन या न्यू ईयर पर आप खुद के ग्रीटिंग भी भेज सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है, इसका इंटरफेस. बस ड्रैग एवं ड्रॉप करके आप अच्छे GIF बना सकते हैं. यही नहीं, यदि आप इसे सही से ऑपरेट नहीं कर पा रहे हैं तो इसमें एनिमेशन विजार्ड है जो आपको सारे स्टेप बताएगा.