Netflix पर ओरिजिनल, विदेशी भाषा, सीरीज और मूवी को सबटाइटिल के साथ देखने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. यदि आप भी इनमें से एक हैं, तो जान लें कि नेटफ्लिक्स पर आप अपनी पसंद के मुताबिक सटाइटिल के लुक और डिजाइन को बदल सकते हैं
जैसा कि आप सब जानते हैं, नेटफ्लिक्स के लगभग सारे कंटेन्ट एक से अधिक भाषा और सबटाइटिल में उपलब्ध हैं. इससे यूजर्स अलग अलग सीरीज और मूवी को अपनी भाषा में देख सकते हैं. जहां तक भाषा की बात है, तो हम आपको पहले बता चुके हैं कि आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि नेटफ्लिक्स पर भाषा को कैसे बदला जा सकता है. लेकिन कुछ लोगों को ये भी पता है कि सबटाइटिल को भी बदला जा सकता है. आप चाहें तो सबटाइटिल का साइज, कलर और टाइपोग्राफी तक बदल सकते हैं.
सबटाइटिल को अपने हिसाब से बदलने के लिए आपको सबसे पहले Netflix के वेब वर्जन से कनेक्ट करना होगा. आप अपने अकाउंट सेटिंग में सर्च कर सकते हैं, या इससे भी आसान होगा कि आप इस लिंक को क्लिक करें. यहां आपको अपने पसंद का सबटाइटिल पेज मिलेगा.
यहां आपको ऐसा स्क्रीन दिखाई देगा.
जैसा कि आप देख ही रहे हैं, यहां कई सारे ऑप्शन हैं. चलिए शुरू करते हैं. आप सात तरह के फॉन्ट्स (टाइपराइटर, प्रिंट, ब्लॉक, कंसोल, कैजुअल, कर्सिव और स्मॉल कैप्स) चुन सकते हैं. आप चाहें तो, टेक्स्ट को बॉक्स में भी डाल सकते हैं, इसका बैकग्राउंड रख सकते हैं, अलग अलग रंगों में शैडो और रीलिफ को ऐड कर सकते हैं, या फॉन्ट साइज बदल सकते हैं. आपकी पसंद जो भी हो, आप अपने पसंदीदा प्रोग्राम को अपने हिसाब से एन्जॉय कर सकते हैं.
अपने पसंद से आपने जो भी बदलाव किए, वो सभी उसी प्रोफाइल में ऐड होंगे जिसे आपने ओपन किया है. तो यदि आप किसी दूसरे के साथ अकाउंट शेयर कर रहे हैं, तो उन सबको आपकी पसंद से बदली गईं सबटाइटिल दिखेंगी.
उम्मीद है कि यहां बताई गईं बातें आपके लिए मददगार साबित होंगी. यदि आपको नेटफ्लिक्स का बेहतर मजा उठाने के लिए और टिप्स और ट्रिक्स जानने हैं तो, आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Photo: © 123RF.com