Google Stadia: Ek Consoleless Gaming Platform

Google Stadia गूगल की Cloud Gaming Service है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें बिना कंसोल स्ट्रीमिंग होती है. कंपनी ने इसे नवंबर 2019 में लॉन्च किया था. यदि आप भी इस नए सर्विस के बारे में सारी बातें जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ें. नयी सर्विस वीडियो गेम इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने का वादा करती है. ये गेमिंग इंडस्ट्री किस तरह काम करती है और यहां सब्सक्रिप्शन के कितने तरीके हैं, ऑफर किए जाने वाले गेम टाइटिल आदि सभी में एकदम नए बदलाव का वादा करती है.

Google Stadia कैसे काम करता है?

ये नया गूगल सर्विस अलग अलग डिवाइसेज पर काम करेगा, जैसे कि टैबलेट्स और कंप्यूटर्स. यहां सबसे बड़ा अंतर ये है कि इसमें खेलने के लिए कंसोल की जरूरत नहीं. लेकिन वीडियो गेम क्लाउड में स्टोर हो जाएगा.

शुक्रिया कि, Stadia से नए ऑप्शन को एक्सेस करने में सहूलियत मिलेगी. जैसे कि गेम को हम अलग अलग डिवाइस में वहीं से कन्टीन्यू कर सकेंगे, जहां से हमने शुरू किया था, और हमने जहां इसे छोड़ा था(State Share) वहां से दूसरे लोग इसे फॉलो कर सकें या ये कि अलग अलग प्लेयर्स अलग अलग डिवाइसेज (Cross-play) से खेल सकते हैं.

कौन-कौन से डिवाइसेज कम्पैटीबल हैं

शुरू में, डिवाइसेज में Chromecast Ultra जरूर होना चाहिए.ये केवल उन लोगों के पास होगा जिनके पास Google Cast के साथ Smart TV है, या वो फोन हैं जिनमें Pixel 3 और Pixel 3a खेला जा सकता है. इसके अलावा, स्टेडिया ऐप डाउनलोड करने के बाद Android M या iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे अधिक क्षमता वाले वाले डिवाइसेज से आप गेम को खरीद सकते हैं, सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

हालांकि, इन सबके पीछे गूगल का आइडिया ये है कि भविष्य में सारे क्रोम डिवाइसेज Stadia का इस्तेमाल कर सकें:

तकनीकी आवश्यकताएं

गूगल स्टेडिया पर खेलना है तो जरूरी है कि आपके पास 10 Mbps डाउनलोड और 1 Mbps अपलोड वाला न्यूनतम कनेक्शन हो. Optimum में 60 fps पर 1080p HDR की काबलियत है, न्यूनतम 20 Mbps होना चाहिए, और 4K रेजोल्यूशन के लिए ये क्षमता 30 और 35 Mbps होना जरूरी है.

गेम कैटेलॉग

इस प्लेटफार्म में 30 टाइटिल के करीब फीचर होंगे: Assassin's Creed Odyssey, Destiny 2, Baldur's Gate 3, Tomb Raider, Rise of the Tomb Raider and Shadow of the Tomb Raider; Football Manager 2020, Dragon Ball Xenoverse 2, NBA 2K19, Gylt, Get Packed, Tom Clancy's, Ghost Recon Breakpoint, The Division 2, DOOM, Darksiders Genesis, Wolfenstein: Youngblood,Final Fantasy XV, Power Rangers: Battle For The Grid, Metro Exodus, Thumper, Farming Simulator 19, GRID, SAMURAI SHODOWN, Just Dance 2020, The Elder Scrolls Online, Rage 2, The Crew 2, Trials Rising, Mortal Kombat 11 और Borderlands 3:

बेशक, गूगल का आइडिया अधिक से अधिक टाइटिल लॉन्च करना है: स्टेडिया को नेटफ्लिक्स ऑफ वीडियो गेम पुकारा जाने लगा है.

सब्सक्रिप्शन

नए खिलाड़ियों के लिए, दो तरह के सब्सक्रिप्शन मॉडल और फाउंडर्स एडिशन मौजूद होंगे.

Stadia Pro: ये वो सब्सक्रिप्शन है जो नवंबर में लॉन्च हुआ. इसकी कीमत हर महीने 9.99 डॉलर है. इसमें प्लेयर को 4K और 60 रेजोल्यूशन फ्रेम्स के कई गेम का एक्सेस मिलेगा. छूट भी मिलेगी. दूसरे गेम को खरीदने पर भी कई तरह के डिस्काउंट शामिल रहेंगे.

Stadia Base: ये एक बेसिक और फ्री वर्जन है. इसे 2020 में लॉन्च किया जाना है. इसमें 1080p की लिमिटेड स्ट्रीमिंग होंगे. टाइटल्स को आपको अलग से खरीदना होगा.

Founder's Edition: इस पैकेज की कीमत 129 डॉलर्स हैं. इसमें लिमिटेड वर्जन (नाइट ब्लू) में Stadia controller, टेलीविजन पर खेलने के लिए Chromecast Ultra डिवाइस, device to play Stadia Pro (क्लायंट की ओर से चुने गए 3 अतरिक्त दोस्त या परिजन) का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, और यूजरनेम चुनते समय प्राथमिकता जैसे फीचर्स शामिल रहेंगे. इसमें Destiny 2 गेम भी शामिल होगा:

Photo: © Alexey - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Stadia: एक कंसोललेस गेमिंग प्लेटफार्म" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.