Instagram Stylish Fonts On Phone Use kare

Instagram यूज करते हैं तो एक चीज नोटिस की होगी. कई सारे यूजर्स अलग-अलग स्टाइलिश फॉण्ट भी यूज करते हैं. पर कभी यह सोचा कि कुछ Instagram Users Designer Fonts यूज कैसे कर लेते हैं! क्यूंकि इन्स्टाग्राम पर यूजर्स एक ही टाइप के फॉन्ट यूज कर सकते हैं. पर अगर आप अपना Instagram में ऐसे अलग-अलग फॉन्ट यूज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें.</bold>

Font कैसे बदलें?

असल में आप ऐप के किस सारे एरिया में फॉन्ट बदल सकते हैं. इसमें Bio, comments, Stories, direct messagesभी शामिल हैं.

फॉन्ट यह टेक्स्ट बदलने के टूल

इन्टरनेट पर आपको फ्री स्टाइलिश फॉन्ट के लिए बहुत सारे लिंक मिलेंगे. इनमे से अच्छे हैं: ऑनलाइन टूल्स और एप्स.

Instagram के लिए Font Websites

सबसे जायदा यूज की जाने वाली है Instagram Fonts. इस पर नए फॉन्ट का पेज प्रीव्यू भी है. फिर वो चाहे बोल्ड हो या आइटेलिक. आप अपने खुद के फॉन्ट भी बना सकते हैं:

एक और शानदार वेबसाइट है: Cool Fancy Text Generator जिसमे टेक्स्ट के साथ इमोजी भी लगा सकते हैं. कस्टमाइजेशन के ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं.

Instagram Fonts के लिए ऐप्स

कई सारी अच्छी वेबसाइट के साथ कारगर मोबाइल ऐप भी है. आप Stylish यूज कर सकते हैं जिसमे 120 टाइप के टेक्स्ट फ्री में उपलब्ध हैं. साथ में 20 टाइप के फिगर और 60 आर्टिस्टिक स्टाइल्स भी हैं:

इसके अलावा आप Cool Fonts नाम की ऐप भी यूज कर सकते हैं जिसमे एक शानदार इंटरफेस भी है. हालाँकि यह केवल iOS पर उपलब्ध है. आप FancyKey भी यूज कर सकते हैं जिसमे कीबोर्ड स्क्रीन पर दिखने लगता है. यह Android और iOS पर उपलब्ध है.

Image: © Shutterstock.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram पर अलग-अलग Fonts Use करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.