अगर आपका कंप्यूटर सिस्टम में कोई भी External hard drive को सेन्स नही कर रहा है या पहचान नही रहा है तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है.
Control Panel ऑन करें (क्लासिक व्यू में जाएं):
Administration पर डबल क्लिक करें:
Computer Management पर क्लिक करें:
Disk Management पर क्लिक करें:
अगर External hard drive दिख रही है तो यह जरूरी है कि उसका पार्टीशन करे या फॉर्मेट करें.
अगर Eexternal hard drive नहीं दिख रही है तो आपको निम्न स्टेप पूरे करने होंगे:
किसी अन्य USB केबल से चेक करें.
External hard drive को डिसकनेक्ट करें, उसको बंद करें, फिर से लगाएं और फिर ऑन करें.
मदरबोर्ड ड्राइवर इंस्टाल करें. USB ड्राइवर सहित.
निर्माता की वेबसाइट चेक करें कि कोई नया ड्राइवर तो नहीं आ गया है.
अगर संभव है तो जम्पर की पोजीशन (SATA1 / SATA2 - SATA हार्ड ड्राइव्स के लिए) चेक करें.
हार्ड ड्राइव को (बिना बॉक्स के) सीधे मेनबोर्ड से जोड़ें और चेक करें कि समस्या बॉक्स की वजह से है या हार ड्राइव की वजह से.
Picture: © iceink - Shutterstock.com