Facebook Dating ko active kaise karein

Facebook Dating एक नयी डेटिंग सर्विस है. इसे फेसबुक ने शुरू किया है. ये टिंडर जैसी दूसरी डेटिंग ऐप से अलग है. इस सोशल नेटवर्क पर इसके यूजर्स के बारे में सारी जानकारी मौजूद रहती है. इससे यहां प्रोफाइल मैचिंग अधिक कारगर हो जाती है. क्या आप भी फेसबुक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो ये आर्टिकल पढ़िए, हम इस ऐप से जुड़ी हर जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं.

फेसबुक डेटिंग ऐप को एक्टिवेट कैसे करें

Facebook Dating अभी परीक्षणों के दौर से गुजर रहा है. इसीलिए इसे व्यापक स्तर पर रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि, ये जल्द ही रॉल आउट होगा!

इस ऐप को एक्टिवेट करने के लिए Facebook ऐप या इसके वेब वर्जन में जाना होगा. यहां आपको स्टार्ट मेनू (ऐप में थ्री लाइंस या वेब पर इन्वर्टेड ट्राएंगल) की तलाश करना होगा.

अब, Couples (दिल के आकार वाला आइकन) को क्लिक करें. इसके बाद Start को दबाएं. अब सबसे पहले प्राइवेस लेवल चुनें: मतलब कौन आपका पार्टनर सर्च प्रोफाइल देख सकता है, आप किसे ब्लॉक कर सकते हैं, और यदि आप कोई ऐसा टूल चाहते हैं जो आपके friends of friends को सजेस्ट करे. ध्यान रखिए कि Facebook Dating ये कभी नहीं बताता कि आप एक एक्टिव यूजर हैं.

प्राइवेसी सेट करने के बाद Next को क्लिक करें. यहां आपको अपना जेंडर और आप किस जेंडर में दिलचस्पी रखते हैं, चुनना जरूरी है. इसके बाद, Your location of couples ऑप्शन चुनिए. आप अपना लोकेशन जरूर सेट कर लें, ताकि आपको लोग आपके एरिया में तलाश कर सकें. ये फीचर जियोलोकेशन से काम नहीं करेगा, बल्कि आपको उसी वक्त अपना लोकेशन मैनुअली बदलना होगा.

इसके बाद फोटो बदलिए. इससे आपका प्रोफाइल पूरी तरह तैयार हो जाएगा. अब आप इसका इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं!

फेसबुक डेटिंग ऐप में दी जा सकने वाली जानकारियां

अगर आपने अभी अभी अपना अकाउंट ओपन किया है, त संभव है कि आपने अपनी बेसिक जानकारियां ही डाली हों. यदि आप लोगों अपना कुछ अच्छा असर छोड़ना चाहते हैं, तो अच्छा होगा कि आप अपनी कुछ निजी जानकारियों को भी यहां शेयर करें. इसमें आपकी उम्र, पसंद और शौक, कहां पढ़े, नौकरी की, आपका धर्म और आप बच्चा चाहते हैं, या नहीं जैसी बातें शामिल हैं. इससे आप अच्छा मैच पा सकेंगे.

ये सब पूरा करने के बाद, Facebook Dating आपके लिए वैसे लोगों को सजेस्ट करना शुरू करेगा जिनसे आप मिल सकते हैं. दूसरे टैब, Interested people में, आप देख सकेंगे कि आपकी प्रोफाइल में कौन दिलचस्पी ले रहा है. यदि आप भी उस व्यक्त को पसंद करते हैं, तो आप उन्हें मैसेज भेजकर उनसे कनेक्ट कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम से कनेक्ट करें

आपको वो स्पेशल व्यक्ति मिले या आप उसे खोज सकें, इसकी संभावना तेज करने के लिए, Facebook Dating जल्दी ही आपको अपना प्रोफाइल Instagram से सिंक्रोनाइज करने की सहूलियत देगा. इस तरह आप अपनी Stories और कई दूसरी बातें शेयर कर सकते हैं. इसका दूसरों पर अच्छा प्रभाव पडेगा.

सीक्रेट क्रश

सीक्रेट क्रश इस ऐप यानी Facebook Dating ऐप का एक्स्ट्रा फीचर है. इसकी मदद से आप नौ लोगों की लिस्ट बना सकते हैं, जिनमें आपको दिलचस्पी है. ये फेसबक और इंस्टाग्राम दोनों पर मौजूद आपके सीक्रेट क्रश हो सकते हैं. यदि आपमें और उनमें से किसी में मैच बनता है तो फेसबुक आपको बताएगा.

Photo: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक डेटिंग ऐप पर परफेक्ट मैच कैसे खोजें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.