डेस्कटॉप की स्क्रीन गलत डिस्प्ले हो रही है

स्क्रीन डिस्पले के साथ होने वाली रोटेशन की समस्या किसी विशेष बटन के गलत क्लिक होने या ग्राफिक कार्ड प्रॉपर्टीज के कारण हो सकता है. इसको आसानी से सही किया जा सकता है.

कंप्यूटर स्क्रीन का डिस्प्ले अपने आप रोटेट हो गया तो सही कैसे करें

ग्रापिक कार्ड प्रॉपर्टीज को जांचें

आपके सामने डेस्कटॉप स्क्रीन डिस्पले हो रहा है, वहां Graphic Properties विकल्प तक पहुंचने के लिए लेफ्ट-क्लिक करें. Rotation Tab को सलेक्ट करें. Enable Rotation के लेबल वाले बॉक्स को अनचेक करें:

डेस्कटॉप डिस्पले प्रॉपर्टीज को जांचें

जब आपके सामने डेस्कटॉप स्क्रीन डिस्पले हो रहो हो, प्रॉपटीज ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए लेफ्ट-क्लिक करें. इसके बाद Parameters tab को सलेक्ट करें और Advanced ऑपश्न को क्लिक करें. डिस्पले लिस्ट से अपने ग्राफिक कार्ड मॉडल से मिलता जुलता नाम चुनें. रोटेट ऑप्शन को चुनें और इसे 0 degree या General मोड में बदलें.

कीबोर्ड का उपयोग

अपने स्क्रीन को रोटेट करने के लिए निम्नलिखित कीबोर्ड शार्टकट का उपयोग करें: CTRL+ALT Gr+ (Up/Down/Left/Right arrows)

Image: © Alexandr Pakhnyushchyy - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "डेस्कटॉप की स्क्रीन गलत डिस्प्ले हो रही है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.