Windows 10 mein missing desktop icons ko retrieve kaise karein

आपने अभी अभी अपना कंप्यूटर ओपन किया और पाया कि आपके सारे डेस्कटॉप आइकन गायब हैं. यदि आपके साथ ऐसा हुआ है, तो घबराएं नहीं. कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप उन्हें फिर से वापस ला सकते हैं.

पहला कदम

अपने डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक कीजिए. वहां पहले ‘View’, और फिर ‘Show desktop items’ को सलेक्ट कीजिए.

यदि ऐसा करने के बावजूद आइकन वापस नहीं आए हैं तो आइए दूसरे स्टेप्स की मदद लेते हैं.

दूसरा कदम

टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए Ctri+Alt+Del क्लिक करें. इसके बाद Windows Explorer पर राइट क्लिक करते हुए "End task" को क्लिक कीजिए:

अब टास्क मैनेजर में पहले "File" और फिर "create a new task" को क्लिक करें. सामने जो बॉक्स ओपन होगा, उसमें "cmd" टाइप करें:

आपके सामने कमांड प्रॉम्पट ओपन होगा. नीचे दिए गए कमांड को वहां टाइप करके “Enter” करें:

cd /d userprofile%\AppData\Local\Microsoft\Windows\Explorer

यहां दिए गए टेक्स्ट को टाइप कीजिए. इससे किसी कैचे फाइल्स में मौजूद हिडेन फाइल ऐट्रीब्यूट रिमूव हो जाएंगे. इसके बाद “Enter” के साथ फिर से वेलिडेट कीजिए:

attrib –h iconcache_*.db

अब यहां दिए गए आखिरी टेक्स्ट को एंटर कीजिए. इससे कैचे फाइल डिलीट हो जाएगी. इससे होगा ये कि, उन्हें रिजेनरेट किया जा सकेगा. अब आखिर में फिर से “Enter” का बटन दबाएं:

del iconcache_*.db

ये सब करने के बाद पहले सबकुछ बंद कीजिए. अब अपने पीसी को रिस्टार्ट कीजिए. आपके सारे डेस्कटॉप आइकन वापस अपनी जगह आ जाएंगे.

Photo: © Unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 10: गायब डेस्कटॉप आइकन्स वापस लाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.