अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप या डेस्कटॉप आपकी USB Storage Device Detect नही कर रहा है तो नीचे बताए गए कई ऑप्शन में से एक का चयन करे हुए आप अपनी यह प्रॉब्लम का समाधान कर सकते हैं.
अपनी USB डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें फिर Control Panel खोलें. इसके बाद Device Manager कहलें और Scan for hardware changes पर क्लिक करें. इसके बाद कंप्यूटर आपकी USB डिवाइस को सर्च करेगा:
अगर ऊपर बताया गया रास्ता काम न आए तो वापस Device Manager पर जाएँ और USB Serial Bus controllers सेक्शन को एक्सपांड करें या ओपन करें. इसके बाद USB डिवाइस पर राइट-क्लिक करें और Uninstall पर क्लिक करके ड्राइवर को अनइंस्टाल करें:
एक बार ओ जाए तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें विंडो को वह ड्राइवर वापस इंस्टाल करने दें. अगर अभी भी समस्या आ रही है तो Control Panel > Administrative Tools > Services पर जाएँ. Shell Hardware Detection सर्विस सर्च करें और इसके Startup Type को Automatic पर सेट करें:
इसके बाद Plug and Play सर्विस के लिए भी यही करें:
पूरा हो जाने पर Services यूटिलिटी को बंद करे और कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.
Image: © AMD.