Phone par Android OS Update kaise kare

किसी भी Android डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट बहुत जरूरी है. यह आपके फोन के लिए भी बहुत जरूरी है. अगर आपके फोन पर अपडेट उपलब्ध हैं तो Android Phone Update करना बहुत जरूरी है. पर आपके फोन को अपडेट कैसे किया जाय? अगर आपको अपना फोन अपडेट करना है या चेक करना है कि क्या आपके Android फोन पर कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं, तो यह आर्टिकल पढ़ें.

Android Phone Software Update करें

नीचे बताए गए स्टेप्स को आप ओप्पो, सैमसंग, OnePlus, नोकिया, गूगल फोन, आदि Android डिवाइस पर फॉलो कर सकते हैं. हालांकि कुछ फोन और मॉडल के यूजर इंटरफेस में कुछ अंतर जरूर हो सकते हैं.

सबसे पहले Settings में जाएं और System Update पर क्लिक करें. इसके बाद Check now या Check for updates पर क्लिक करें.

अगर कोई अपडेट दिखता है तो Download and Install पर क्लिक करें. इसको दबाते ही डिवाइस अपडेट होनी शुरू हो जाएगी.

इस प्रोसेस के दौरान आपका फोन कई बार ऑफ़ और ऑन होगा. फोन कीई बैटरी को 50% से अधिक चार्ज कर के रखें.

अगर System Update खोलने पर सीधे It is already the latest version लिख कर आए तो समझ लीजिए की आपकी डिवाइस पहले से ही अपडेटेड है:


हर महीने कम से कम एक बार आपको अपनी डिवाइस पर उपलब्ध Android Update को चेक जरूर करना चाहिए.

Image: © Asif Islam - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android Device Update कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें