Google Chrome me default Zoom Level set karein

Google Chrome आपकी जरूरतों और पसंद के हिसाब से ब्राउज करने का मौका देता है. आप इन्हें पर्सनलाइज कर सकते हैं। गूगल क्रोम के default zoom level को अपने हिसाब से सेट करना, इसका एक तरीका है.

Google Chrome में डिफॉल्ट जूम लेवल सेट करें

गूगल क्रोम ओपन करें, और Customize and Control Google Chrome > Settings > Show advanced settings में जाएं.

स्क्रॉल करते हुए Web Content सेक्शन में जाएं और अपनी पसंद के हिसाब से सलेक्ट करने के लिए Page Zoom के बगल में मौजूद मेनू का इस्तेमाल करें:


Image: © Alexey Malkin - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome में डिफॉल्ट जूम लेवल सेट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.