हम सभी को अक्सर मेल बॉक्स मे करोड़ों रुपए जीतने वाले फर्जी ईमेल आया करते हैं. कई मेल के माध्यम से भारत मे यूजर को ठगी का शिकार बनाया गया है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे Fake ईमेल या फर्जी मेल से कैसे बचा जाए और ऐसे ईमेल की पहचान कैसे की जाय.
ऐसा कोई भी लुभावना मेल आए तो उसकी जानकारी चेक करनी बहुत जरूरी है. हमने इसके लिए दो स्क्रीनशॉट निकाले हैं. एक ऐसे ही एक मेल आई डी से आए मेल की है. देखिये यह स्क्रीनशॉट. इसमे काई सारी जरूरी जानकारियां गायब हैं:
ऐसी किसी भी मेल मे हमेशा दो और फील्ड भी दिखती हैं. यह है Mailed By और Signed By. अब अगले स्क्रीनशॉट देखिए:
जैसे कि हमने बताया, इसमे होस्ट सर्वर यानि Mailed By और Signed By की जानकरी दी गई है. अब अगली बार से कोई भी आपको RBI या फेसबुक से मेल करे तो यह जानकारी जरूर चेक कर लीजिये. बैंक, ट्रस्ट या कोई अन्य संस्था अपना खुद का सर्वर यूज करके मेल करती है. ऐसे मे उसमे Mailed By और Signed By की जानकारी दिखना जरूरी है.
Photo: © Studio DI - Shutterstock.com