Google Chrome में Cache कैसे Clear करें


आप जितनी भी ब्राउजिंग करते हैं, उसका डाटा आपके ब्राउजर में सुरक्षित होता जाता है. अंत में बहुत ज्यादा डाटा सेव हो जाने के कारण ब्राउजर बहुत स्लो खुलने और प्रोसेस होने लगता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए समय-समय पर ब्राउजर में मौजूद Cache फाइलों को क्लियर करना जरूरी है.

Google Chrome पर Cache कैसे डिलीट करें

इसके लिए शॉर्टकट तरीका मौजूद है. आपको बस CTRL+SHIFT+DEL पर क्लिक करना है. इसके बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा. इस पेज पर आपको Cached images and files के सामने टिक करना होगा और फिर CLEAR DATA पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद अगले कुछ सेकेंड मे कैच क्लियर हो जाएगा. अब आप पाएंगे कि आपके सिस्टम की स्पीड एवं प्रोसेसिंग बेहतर हो गयी है.

Photo: © androsvector - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome Browser ki Cache clear kare" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.