Google Chrome Browser Ki Cookies Clear kariye

कंप्यूटर को सही तरीके से चलने देने के लिए ब्राउज़र की Cookies Clear करना बहुत जरूरी है. दरअसल सभी सिस्टम में यूजर को बेहतर और पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देने के लिए ब्राउज़र कुकीज सेव करता रहता है. कभी-कभी किसी वेबसाइट पर लॉग-इन करते ही उसके पासवर्ड को याद रखने (Remember Password) का ऑप्शन आता है. अगर आप इसमे Yes का चयन करते हैं तो ब्राउज़र उस साइट के लिए Cookies सेव कर लेता है और अगली बार बिना आपके पासवर्ड लिखे उसको Auto Fill.

Google Chrome ब्राउज़र की Cookies कैसे Clear करें

कभी-कभी ब्राउज़र को बेहतर चलाने के लिए कुकीज़ डिलीट करनी होती है. इसके लिए आपको कीबोर्ड पर बस एक शॉर्टकट कमांड दबाना है. अगर आप विंडोज यूज कर रहे हैं तो आपको दबाना है CTRL+SHIFT+DEL. इसी प्रकार अगर आप मैक कंप्यूटर यूज कर रहे हैं तो आपको SHIFT+COMMAND+DEL बटन दबाना है. इसके बाद अगले पेज पर आपको Cookies and other site data के बगल मे टिक करके CLEAR DATA पर क्लिक करना है:


यह प्रक्रिया कुछ सेकेंड चलेगी. उसके बाद ब्राउजर कुकीज़ डिलीट हो जाएगी.

Photo: © quka - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome ब्राउज़र की Cookies Clear करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.