WhatsApp me bina compress kiye photos kaise bheje

WhatsApp भारत का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेंजर है. चैट करने के अलावा हम फोटो और डॉक्यूमेंट ट्रांसफर करने के लिए अब इस पर निर्भर हो गए हैं. पर WhatsApp के माध्यम से फोटो भेजने पर वह अपने आप कांफ्रेस हो जाती है और फोटो की क्वालिटी गिर जाती है. पर एक तरीका है जिसके माध्यम से आप WhatsApp से भी फोटो को ट्रांसफर करते हुए उच्च क्वालिटी बरकरार रख सकते हैं.

WhatsApp पर बिना कंप्रेस किए फोटो भेजें

जिसको फोटो भेजनी है उसके चैट बॉक्स मे जाएँ और अटैचमेंट वाले आइकन पर क्लिक करें. आप आमतौर पर फोटो भेजने के लिए इसके बाद फोटो भेजने के लिए Gallery या Photo पर क्लिक करते थे. पर इस बार आपको Document पर क्लिक करना होगा:


अगली स्क्रीन पर आपको डोक्यूमेंट के साथ फोटो भी दिख रही है. बस फोटो को सेलेक्ट करें और OPEN पर क्लिक करें:


इसके बाद आपको फोटो फाइल सेंड हो जाएगी. इस बार आपकी फाइल का साइज नही बदलेगा:


आप चाहे तो फाइल के नीचे बाई तरफ दिख रहे फाइल साइज को चेक करके देख सकते हैं कि यह फोटो बिना कंप्रेस हुए भेजी गई है. यानि क्वालिटी भी अच्छी रहेगी.

Photo: © WhatsApp.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp पर हाई-क्वालिटी फोटो ट्रांसफर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.