फेसबुक और व्हाट्सऐप के बाद अगर कोई सोशल मीडिय ऐप भारत में पॉपुलर हुआ है तो वह है स्नैपचैट. इसका फ़िल्टर, स्टेटस और स्टोरी फीचर इतना सफल हुआ की फेसबुक ने भी उसको फॉलो किया. पर कभी-कभी पासवर्ड खो जाने की वजह से आप स्नैपचैट यूज नहीं कर पाते. ऐसे में उसको वापस पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हमने इस आर्टिकल में इस उलझन को सुलझा दिया है.
सबसे पहले तो अपना स्नैपचैट ऐप ओपन करें और लॉग-इन स्क्रीन पर सामने आ रहे फॉरगॉट योर पासवर्ड? विकल्प पर क्लिक करें:
यह एप्लिकेशन आपको स्वतः ही स्नैपचेट सपोर्ट पेज पर ले जाएगा, जो यहां उपलब्ध होगा. अपने अकाउंट के साथ जुड़े हुए ईमेल ऐड्रेस में जाएं और वेरीफिकेशन बॉक्स में जाकर आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करें. अपने रिक्वेस्ट को पूरा करने के लिए कैपेचा बॉक्स को भी भरें और फिर वेरीफीई को क्लिक करेंः
अब सबमिट बटन को क्लिक करते हुए पासवर्ड रिकवरी रिक्वेस्ट को पूरा करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट लिंक आपके ईमेल ऐड्रेस में भेज दिया जाएगा.
Photo: © Snapchat.