Video Game Internet ke bina

Smartphone पर Online Game खेलना हर दिन आसान होता जा रहा है. युवाओं के बीच इसे बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ गेम को ऑफलाइन यानि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी खेल सकते हैं. तो अब चाहे आप इंटरनेट नेटवर्क मे हो या न हो, गेम खेलने मे कोई दिक्कत नही आएगी. और जानकारी के लिए यह आर्टिकल लिखें.

Internet बिना Video Game खेलें

रेस ट्रैक पर जब अपनी गाड़ी को फर्राटे से दौड़ाना होता है तो वो सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. जीटी रेसिंग 2 ऐसा ही एक गेम है. अपने टच स्क्रीन फ़ोन पर भी आसानी से ब्रेक लगा सकते हैं या गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा सकते हैं. अगर आप एक दूसरे के साथ आमने सामने की लड़ाई के शौकीन हैं तो शैडो फाइट 2 आपके लिए बढ़िया विकल्प है. मोबाइल स्क्रीन पर गेम बेहतर तरीके से काम करता है. आपका स्मार्टफोन एंग्री बर्ड गेम के बिना अधूरा सा लगता है. एंग्री बर्ड 2 इसका सबसे नया वर्जन है जो आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा.

अगर आप उछलकूद और मारपीट के शौकीन हैं तो रॉबट यूनिकॉर्न अटैक 2 आपको जरूर पसंद आएगा. जब आप मोबाइल पर ताश खेलना चाहते हैं तो सॉलिटेयर डेक आउट आपके पसंद के मुताबिक होगा. कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले हर शख्स ने ऐसा गेम जरूर खेला होगा. अगर आप एक दूसरे के साथ आमने सामने की लड़ाई के शौकीन हैं तो शैडो फाइट 2 आपके लिए बढ़िया विकल्प है. इसमें प्राचीन काल की लड़ाइयों का आनंद मिलेगा और आप उस पूरी फ़ौज को आगे के आदेश दे सकते हैं.

पहेली वाले गेम अगर आपको पसंद है तो सिंमॉन टैथम पजल में वो सब कुछ मिलेगा जैसा कि आप चाहते हैं.

हम सभी के भीतर एक वास्तुकार भी छिपा होता है. अगर आप भी ऐसा कुछ सोचते हैं तो सिमसिटी बिल्ट गेम में आप काल्पनिक शहर का निर्माण कर सकते हैं और चूंकि आप शहर के महापौर हैं तो उसके फलने फूलने के लिए आप तरीके तय कर सकते हैं.

Photo: © Dean Drobot.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Video Game Internet के बिना खेलिए " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.