आपके स्मार्टफोन के साथ कई बार कुछ अनहोनी हुई होगी. कभी फोन टॉयलेट में गिरा होगा, या पॉकेट से फोन निकाले बिना आपने पूल में छलांग लगा दी होगी. दुर्भाग्य से गीले फोन को ठीक करने का कोई स्पेशल उपाय नहीं होता है. लेकिन ये जरूर है कि यदि आप तुरंत कुछ विशेष काम करें तो फोन को किसी स्थायी नुकसान से बचाया जा सकता है.
जाहिर है कि सबसे पहले आप अपने फोन को झट से पानी से निकालेंगे. फिर आप इसे तुरंत बंद करें ताकि ये शॉर्ट-सर्किट से बच सके.
यदि आपका फोन चार्जर से कनेक्ट है और पानी में पूरी तरह से डूब गया है तो, इसे अनप्लग करने की या बंद करने की बिलकुल भी कोशिश ना करें. सबसे सुरक्षित उपाय होगा कि मेन पावर स्विच को बंद करके इसे डिसकनेक्ट करने की कोशिश करें. यदि आपका फोन चार्जर से कनेक्ट है और अभी अभी कोई तरल पदार्थ इसके ऊपर गिर गया है तो पेपर टॉवेल या मुलायम कपड़े से जितनी जल्दी हो सके सुखाइए.
आपके फोन से जैसे ही पानी हटे अपने सिमकार्ड, माइक्रोचिप्स सहित फोन में जितने भी खराब होने वाले उपकरण हैं उन्हें फोन से हटा लीजिए. फिर से कोई मुलायम कपड़ा या पेपर टॉवल लीजिए और थपका थपका कर फोन को सुखा लीजिए. पूरी कोशिश कीजिए कि पानी आसपास ना फैले. और अपने फोन को जितना संभव हो स्थिर रखने का प्रयास करें.
जब आप सारा पानी हटा चुके हों तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करें जिसमें पानी सोखने की उच्च क्षमता हो और उससे बचा खुचा पानी भी फोन से हटा लें.. आमतौर पर कुछ लोग फोन को पेपर टॉवेल में लपेट कर रख देते हैं या कच्चे चावल की कटोरी में फोन को रखते हैं. कुछ पानी सोखने वाले पैकेट (सिलिका जेल वाले वे छोटे पैकेट जो अक्सर जूतों के बॉक्स में पाए जाते हैं) भी पानी सुखाने में काफी कारगर साबित होते हैं. फोन को कुछ घंटों (या पूरी रात) के लिए इसमें छोड़ दें. साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर पर उलटते पुलटते रहें ताकि हर हिस्सा इसके संपर्क में आए और सूख जाए.
आपको यह प्रक्रिया लंबी लग सकती है लेकिन पर ये बेहतर होगा कि आप अपने फोन को ऑन करने की कोशिश करने से पहले 24 घंटे का इंतजार करें और देखें कि पानी से क्या क्या खराब हुआ है. फोन तभी ऑन करें जब आपको ये भरोसा हो जाए कि फोन का हर हिस्सा सूख गया है. अब बूटिंग के बाद यदि यह ठीक से काम करता है तो आप भाग्यशाली हैं. लेकिन साथ ही किसी भी अजीब सी आवाज पर कान और आंखें तैनात रखें, सतर्क रहें. यदि आपका फोन बूट नहीं हो रहा है तो आप इसे चार्जर में प्लग करने की भी कोशिश कर सकते हैं.
इंटरनेट पर फोन को ठीक करने के कई फटाफट या चमत्कारी सुझाव दिए रहते हैं जिनके बारे में बताया जाता है, दावा किया जाता है कि ये बेहदर कारगर और तेज नुस्खे हैं. लेकिन साथ ही ये नुस्खे काफी खतरनाक भी हो सकते हैं. तो बेहतर होगा कि आप अपनी सामान्य जानकारी का प्रयोग करें. इसके साथ ही, हम यहां कुछ बता रहे हैं जो आपको अपने फोन को बचाने के लिए नहीं करना चाहिए. कभी भी अपने फोन को हेयर ड्रायर से ना सुखाएं या कभी भी फोन को सीधा गर्म ना करें जैसे कि रेडियटर पर ना रखें, ओवन के नजदीक ना ले जाएं और ना ही धूप में रखें. अपने फोन से पानी निकलाने के लिए फोन को हिलाने की भी कोशिश ना करें. इससे पानी के उन छोटे हिस्सों में जाने का खतरा हो जाता है जो नाजुक होते हैंं, यही नहीं, इससे उन हिस्सों में भी पानी जा सकता है जो हिस्से अनछुए रह गए हैं.
Image: © WilmaVdZ - Shuttertock.com