स्नैपचैट पर बेस्ट फ्रेंड की गिनती बढ़ाएं

स्नैपचैट पर जिन लोगों को आप सबसे अधिक बार मैसेज करते हैं उनके कॉन्टैक्ट्स अपने आप आपके बेस्ट फ्रेंड की लिस्ट में जुड़ता चला जाता है. बाई डिफॉ्लट स्नैपचैट अपने आप आपके बेस्ट फ्रेंड की संख्या तीन तक सेट करता है. लेकिन आप अपनी सेटिंग में जाकर बहुत सरल तरीके से इस सेटिंग को बदल सकते हैं.

बेस्ट फ्रेंड लिस्ट में दिखाए जा रहे कॉन्टैक्ट्स की संख्या बदलें

स्नैपचैट ऐप को ओपन करें और फिर Settings मेनू (गियर आइकन द्वारा पेश किया गया) को टैप करें:


Additional Services सेक्शन तक स्क्रॉल करें और फिर Manage पर टैप करें. अब # of Best Friends पर टैप करें:


अब यहां पर आप तय कर सकते हैं कि बेस्ट फ्रेंड की संख्या कितनी हो, यानी 5 हो, 7 हो या इससे भी ज्यादा हो:

Photo: © Snapchat..

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्नैपचैट पर बेस्ट फ्रेंड की गिनती बढ़ाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.