माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल उन डाटा और कैलकुलेशन में हजारों तरीके से जोड़-तोड़ करने की सुविधा देता है जो पेशेवर उद्देश्यों से अलग होते हैं. उदाहरण के लिए क्या आप जानते हैं कि आप स्प्रेडशीट में एक साधारण सी हेर फेर से भूत और भविष्य में खास तिथियों की गणना कर सकते हैं?
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किसी तिथि में खास गिनती में दिनों को ऐड करने के लिए एकसेल फार्मूलाओं का प्रयोग कर सकते हैं.
प्लीज ध्यान दें कि दुनिया में आपके निवास क्षेत्र को देखते हुए इस्तेमाल किए जाने वाला डेट फॉरमैट संभव है कि अलग तरीके से दिखाई दे (DD/MM/YYYY vs. MM/DD/YYYY). इस्तेमाल किए जाने वाले फॉरमैट के बावजूद फॉरमैट समान रहना चाहिए.
चलिए मान लेते हैं कि ये 3 जनवरी, 2016 की तारीख है. और आप जानना चाहते हैं कि अब से 25 दिनों के बाद क्या तारीख होगी. तो A1 कॉलम में 01/03/2016 डालें.
इसके बाद अगले कॉलम B1 में =SUM (A1+25) फॉर्मूला में टाइप करें.
B1 कॉलम को date के रूप में फॉरमैट करें. इंटर दबाते ही B1 फील्ड मे डेट 01/28/2016 लिख आने लगेगी..
Photo: © LINE ICON - Shutterstock.com