स्नैपचैट आपको अपने कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करने से पहले आपको ईमेज पर फिल्टर्स को अप्लाई करने की सुविधा देता है. ये फिल्टर कई प्रकार के होते हैं. किसी मे कलर फिल्टर होता है तो किसी मे कण्ट्रास्ट और ब्राइटनेस की सेटिंग्स की जाती है. इस ट्यूटोरियल में आप जानेंगे कि स्नैपचैट के साथ बैक एंड व्हाइट फोटो कैसे भेजे जा सकते हैं.
Snapchat को ओपन करें और पिक्चर लेने के लिए राउंड बटन पर टैप करें:
एक बार ये काम हो जाए तो फिल्ट में नेविगेट करने के लिए बाएं या दाहिऩे स्वाइप करें:
जब तक कि Black & White फिल्टर दिखने न लगे इस प्रक्रिया को दोहराते रहें: