गूगल क्रोम पर डेस्कटॉप शॉर्टकट कैसे बनाएं

गूगल क्रोम बेहद व्यक्तिगत वेब ब्राउजर है. यह आपको अपने कई फीचर्स को कस्टमाइज करने का मौका देता है. आप अपने पसंदीदा वेबसाइट को आसानी से ट्रैक कर सकतें. इसके लिए ब्राउजर आपको डेस्कटॉप शॉर्टकटबनाने करने का मौका देता है. इन शॉर्टकट से आप बिना ब्राउज़र खोलें सीधे डेस्कटॉप से ही साइट को ब्राउज़ कर सकते हैं.

अपने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम शॉर्टकट क्रिएट करें

गूगल क्रोम को ओपन करें और उस वेबसाइट पर जाएं जिसका आप शॉर्टकट तैयार करना चाहते हैं.
Customise and control Google Chrome > Tools > Create application shortcuts पर क्लिक करें:


एक छोटा डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. अपनी पसंद तय करें और Create को क्लिक करें:


वेबपेज का डेस्कटॉप शॉर्टकट तैयार होगा. जब आप इस शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करेंगे, नए ब्राउजिंग विंडो में वो वेबपेज खुल जाएगा:


Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल क्रोम पर डेस्कटॉप शॉर्टकट कैसे बनाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें