अगर आपका Nokia Phone बहुत ज्यादा धीमा चलने लगा है, या ठीक से काम नहीं कर रहा तो इसे रीसेट करने की जरूरत है. Nokia Phone Reset करने से ये Factory Settings में रीस्टोर हो जाएगा. लेकिन एक दिक्कत है. रीसेट करने से इसमें मौजूद सारी जानकारियां डिलीट हो जाएंगी.
ऐसे में सुझाव है कि फोन को रीसेट करने के पहले सारा डाटा कहीं सुरक्षित रख लें. सॉफ्ट रीसेट सभी पेंडिंग पड़े कामों और परेशानियों को खत्म कर देते हैं. अगर फिर भी एरर या परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो हार्ड रीसेट करने की जरूरत पड़ेगी. हार्ड रीसेट संपर्क और मेमो नोट्स सहित सभी जानकारियों को डिलीट कर देता है. हार्ड रीसेट वैसे नोकिया फोन पर भी संभव है जो फोन स्विच ऑन भी नहीं हो पा रहा है.
अगर आपका नोकिया फोन ढंग से काम नहीं कर रहा या धीमा चल रहा है तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं. इनकी मदद से आप अपने डिवाइस को रीसेट करना सीख सकते हैं.
नोट: फोन को रीसेट करने से डिफॉल्ट फैक्ट्री सेटिंग फिर से वापस आ जाएगी और सभी सुरक्षित डाटा खत्म हो जाएंगे. सबसे पहले तो अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए नोकिया पीसी सूट का इस्तेमाल करें.
आगे कुछ समस्याओं की जिक्र किया गया हैः
फोन मेमोरी फुल है तो इसका मतलब नए मैसेज को सुरक्षित करने के लिए अब कोई स्पेस नहीं बचा है. ऐसे में प्राइमरी स्टोरेज से एक्सटरनल मेमोरी (माइक्रो एसडी कार्ड) का यूज करें, जिसमें आमतौर पर बहुत स्पेस होता है.
इस लोकेशन पर कभी कोई ऐप्लीकेसन इन्स्टॉल न करें, इंटरनल मेमोरी को महत्वपूर्ण कार्यों ( उदाहरण के लिए फर्मवेयर अपडेट्स) के लिए सुरक्षित रखें.
ठीक इसी तरह ये समस्याएं तब खड़ी होती हैं जब एक्सटरनल मेमोरी भर जाती है. ऐसे में आपको कुछ फाइल डिलीट करने होंगे. कुछ बेसिक फोन में आप अधिक क्षमता वाले माइक्रो एसडी कार्ड (8जीबी) का इस्तेमाल करने से बचें. हमेशा जिस सेटिंग की सिफारिश की गई है उसे अपनाएं.
कई फोरमों पर ये जानकारी दी गई है कि आप अपने नोकिया 97 को बिना फॉरमेट किए अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पहले अपने फोन को बंद करें और चार्जर कनेक्ट करें. स्क्रीन लाइट जल जाने पर चार्जर हटाएं और जब तक ये खत्म न हो जाए इंतजार करें. टॉप पर दिए गए पावर बटन को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत फोन को बंद कर दें. स्टार्टअप पर वाइब्रेशन होने पर चार्जर प्लग-इन करें.
फैक्टरी सेटिंग में नोकिया को रीसेट करना संभव है. इसे कैसे करें इसकी जानकारी के लिए अपने फोन के मैनुअल पर जाएं.
सॉफ्ट रीसेट सभी पेंडिंग पड़ी समस्याओं को खत्म कर देगा और फैक्टरी सेटिंग को रीस्टोर करते हुए आपके मोबाइल को उसके शुरुआती अवस्था में ले आएगा. ऐसा करने के लिए, शॉर्टकट हैः
#7380#
जाहिर तौर पर ये लगभग सभी नोकिया मोबाइल फोन पर काम करता है.
ऐसा भी हो सकता है कि फैक्टरी सेटिंग में मोबाइल रीसेट करने के बावजूद त्रुटियां (एरर) बची रहें. ऐसे में आपको ये सलाह दी जाती है कि आप हार्ड रीसेट का विकल्प चुनें. कोड डालें:
#7370#
और पुष्टि के लिए Yes बटन दबाएं.
महत्वपूर्ण: ऐसा करने के पहले अपनी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को सुरक्षित कर लें.
जो नोकिया फोन ऑन नहीं हो पा रहा उसे हार्ड रीसेट करें और इन तीन बटनों (On/off + + 3) को एक साथ दबाएः
इन चार बटनों (हरा बटन, लाल बटन,कैमरा बटन, On/Off बटन) को एक साथ दबाएं. यदि आप उपर दिए क्रिया को ठीक से करेंगे तो फोन फिर से स्टार्ट हो जाएगा.
इन चार बटनों, पावर बटन, स्पेस बटन, डिलीट बटन (left arrow logo), Caps /shift बटन (up arrow logo) को दबा कर आप अपने नोकिया N97 को रीसेट कर सकते हैं:
अधिक जानकारी के लिए: यहां क्लिक करें.
मेन मेन्यू > सेटिंग्स > फोन > फोन मैनेजमेंट > फैक्ट्री सेटिंग्स > डाटा डिलीट एंड रीस्टोर.
हार्ड रीसेट: सबसे पहले अपना फोन बंद करें. फिर वॉल्यूम डाउन की, कैमरा, मेन्यू और पावर बटन को तब कर दबा कर रखें जब तक कि फोन वाइब्रेट ना करें.
Image: © Joe Ravi - Shutterstock.com