गूगल क्रोम पर डेटा सेवर को एनेबल करें

एंड्रॉयड के लिए गूगल क्रोम ऐप में Data Saver नाम का एक उपयोगी फीचर शामिल होता है जिसे यूजर को उनके डाटा की खपत को कम करने में मदद के लिए बनाया गया है. जब Data Saver एनेबल किया होता है, ईमेज और वेबपेज के रूप में प्रस्तुत ग्राफिक्स इससे पहले कि आपके वेब ब्राउजर को भेज दिए जाएं, गूगल सर्वर पर कम्प्रेस्ड होते हैं. इससे ब्राउजिंग को तेज करने में मदद मिलती है और यह अंत में आपके डाटा उपयोग को कम करने में मदद करता है.

गूगल क्रोम पर डाटा सेवर को कैसे एनेबल करें

अपने Google Chrome एप्लिकेशन को ओपन करें, Menu बटन पर टैप करें और Settings को सलेक्ट करें. इसके बाद Advanced settings > Data Saver में जाएं:


Data Saver स्विच को टॉगल करते हुए On करें ताकि नए सेटिंग को एनेबल किया जा सके:

यहां एक महीने के उपयोग के बाद का परिणाम पेश है:


Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल क्रोम पर डेटा सेवर को एनेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.