विंडोज 10 में ट्रांसपेरेंसी को कैसे हटाएं

विंडोज 10 बाई-डिफॉल्ट Taskbar, Action Center, और Start menu सहित यूजर के इंटरफेस के अलग अलग तत्व में ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट को ऐड करता है. यदि आप इस विजुअल इफेक्ट को पसंद नही करते हैं तो आप ट्रांसपेरेंसी फीचर को हटा सकते हैं. ये काम कुछ सरल चरणों में किया जा सकता है.

स्टार्ट मेनू, टास्कबार और एक्शन सेंटर में सॉलिड कलर अप्लाई करें

Start > Settings > Personalization > Colorsको क्लिक करें:


पेज के नीचे तक स्क्रॉल करें और एक्शन सेंटर ट्रांसपेरेंट को टॉगल करते हुए </bold> switch Offकरें:


Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में ट्रांसपेरेंसी को कैसे हटाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.