फायरफॉक्स के नए टैब पेज को कस्टमाइज कैसे करें

फायरफॉक्स नई टैब को शुरू करने के तरीके को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. इस आर्टिकल मे हमने बताया है कि कैसे New Tab सेटिंग किया जा सकता है.

फायरफॉक्स पर टैब सेटिंग्स को कस्टमाइज करें

एक नया टैब ओपन करें और New Tab Controls को डिस्पले करने के लिए . Cog आइकन यानि दाहिनी तरफ स्थित आइकन को क्लिक करें. आप Show your top sites और Show blank page में से किसी एक को चुन सकते हैं:

अपनी पसंदीदा साइट को खोलें

फायरफॉक्स उस वेबसाइट को डिस्पले करेगा जिसे आप New Tab Page पर विजिट करते हैं. आप टैब को फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं या आसान एक्सेस के लिए New Tab Page पर अपने पसंदीदा वेबसाइट को पिन कर सकते हैं.

इसके अलावा, आप जब Include suggested sites चेकबॉक्स को क्लिक करेंगे तब आपको प्रासंगिक सुझाव मिलेंगे और आप नई वेबसाइट खोज सकते हैं.

आप अपने फायरफॉ्कस की Preferences (about:config window) में आप browser.newtabpage.rows (प्रति पंक्ति अधिकतम टाइल्स) और browser.newtabpage.columns (प्रति कॉलम अधिकतम टाइल्स) एट्रीब्यूट्स को ए़डिट कर New Tab Page में डिस्पले हो रहे अधिकतम वेबसाइटों को बदल सकते हैं.

खाली पेज दिखाएं

Show Blank Page ऑप्शन को चुनने पर जब नया टैब ओपन किया जाता है तो केवल नया खाली पेज डिस्पले होगा.

फायरफॉक्स डिफॉल्ट टैब सेटिंग को कस्टमाइज करें

Menu button > Options पर क्लिक करें:


General > Tabs पर जाएं. यहां आपको फायरफॉक्स में टैब मैनेजमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन मिल जाएंगे:


Open new windows in a new tab instead ऑप्शन को ओपन करने से नए ब्राउजर विंडो की जगह कोई ऐड, पॉप-अप या लिंक्स ओपन होगा.

Don't load tabs until selected ऑप्शन किसी खास टैब पर जब तक यूजर क्लिक नहीं करता, पेज को लोड होने से रोकता है. जब एनेबल कर लिया जाए तो When I open a link in a new tab, switch to it immediately ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर नया टैब डिस्प्ले करेगा. इसके लिए नए टैब को Active टैब के रूप में सेट करें.

आखिर में, Show tab previews in the Windows taskbar ऑप्शन आपके ब्राउज़र पर खुली सभी साइट का थंबनेल दिखाएगा. इसके लिए माउस कर्सर को टास्कबार आइकन के ऊपर से स्क्रॉल या होवर करना होगा.

Image: © Mozilla.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फायरफॉक्स के नए टैब पेज को कस्टमाइज कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.