Kisst EMI एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने ट्रांजेक्शन को EMI में बदल सकते हैं. यह EMI नॉ कॉस्ट होगी. यानि इस पर कोई ब्याज नही देना होगा. अब सबसे बड़ी बात. इस काम के लिए आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरुरत भी नहीं है. अपनी खरीददारी को 9 से 12 महीने की किश्तों में बाँट लीजिए.