Netflix एक ऐसी सर्विस है जो हर महीने आपसे एक रकम लेकर आपको मूवी और टेलीविजन सीरिज ऑफर करती है. यह अपने कैटलॉग में मौजूद सारे टाइटिल्स पर अपने सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड एक्सेस देती है. इस तरह से आप अपने कंप्यूटर, गेम कंसोल या क्रोमकास्ट डिवाइस से कितने भी वीडियो देख सकते हैं. यहां तक कि आप नेटफ्लिक्स को आईओएस स्मार्टफोन और टैबलेट्स, एंड्रॉयड और विंडोज फोन पर डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह क्रोम ऐप ब्राउजर्स के नए टैब पेज से नेटफ्लिक्स तक शॉर्टकट मुहैया कराता है. यह नए क्रोमबुक से इस्तेमाल करने के मामले में भी आदर्श साबित हुआ है.