मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने और सीधे फाइलें ट्रांसफर करने के लिए काफी काम आने वाला टूल.
Bluetooth File Sender की मदद से आप अपने मोबाईल को कम्यूटर से जोड़ सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तार की जरुरत भी नही है. यह कंप्यूटर को मोबाईल फोन से कनेक्ट करे के लिए लिए बनाया गया है. आपके फोन में उपस्थित सभी फाइलें आप अपने कंप्यूटर पर पढ़ या देख सकते हैं.
यही नहीं, यूजर कंप्यूटर पर ही बैठे बैठे कॉल एवं एसएमएस देख सकता है. इसकी सहायता से आप मोबाईल की फाइल को कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं. यही नहीं, आप कम्प्युटर से ही फोन की फाइल का नाम बदल भी सकते हैं एवं डिलीट भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
ब्लुटूथ डाउनलोड
ब्लूटूथ डाउनलोडिंग - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Bluetooth download - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Bluetooth File Sender india download, bffree-5.0.zip, bffree.zip