गूगल हैक्स पर अरबों वेबसाइट इंडेक्स की गई हैं. इसकी सहायता से बिना वेब ब्राउज़र जो शुरू किए ही आप गूगल सर्च का काम कर सकते हैं. इस पर 12 कस्टम सर्च की जा सकती हैं. जैसे म्यूजिक, बुक, वीडियो, हैक्स, लिरिक्स, फॉन्ट, प्रोक्सी आदि. इस पर सर्च को रिफाइन भी की जा सकती है. इंटरफेस अच्छा है. यह एक ट्रायल वर्जन है पर फ्री है.