पेरिस्कोप - iPhone एक एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप लाइव वीडियो को इंटरनेट पर ब्रोडकास्ट कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप अपने किसी मित्र समुह या प्राइवेट ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं. यही नहीं, ब्रोडकास्ट के दौरान आपके वीडियो पर आपके मित्र आदि कमेन्ट भी कर सकते हैं. ब्रोडकास्ट के 24 घंटे बाद तक यह वीडियो देखा जा सकता है. यानी यह वीडियो तभी तक बार-बार देखा जा सकता है.