Photo Lab आप चाहे प्रोफेशनल फोटोग्राफर है या फोटो खीचने के शौकीन, तस्वीरों को खींचने के बाद उनको सहेज कर रखना एवं मैनेज करना एक टास्क जैसा है. और इसी काम के लिए बनाया गया है Photo Lab. यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपकी तस्वीरों को आपकी सुविधा के अनुसार संभालता है. इसका डाटाबेस पॉवरफुल है.
यह सभी तस्वीरों को स्टोर करता है एवं उनको सारणी में अंकित भी करता है. यानी हर तस्वीर कि जानकारी इंडेक्स में पाई जा सकती है. तस्वीरों को कट. क्रॉप, रेड-आई इफेक्ट्स हटाने के लिए टूल, ब्राईटनेस आदि एवं अन्य तरीके से एडिट करने के लिए इसमें एक इन-बिल्ट एडिटिंग टूल है जो लगभग सभी प्रकार के बेसिक काम कर सकता है.
तस्वीरों को एडिट करने के बाद आप उन्हें JPEG, GIF, BMP, PNG, WMF के साथ फोटोशॉप के फॉर्मेट PSD में भी सेव कर सकते हैं.
यह ट्रायल वर्जन है.