RAR पासवर्ड अनलॉकर एक यूटिलिटी टूल है जिसकी सहायता से RAR आर्काइव फाइलों को खोलने के पासवर्ड तोड़े जा सकते हैं. पासवर्ड क्रैक करने के बाद आप आसानी से कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं. जैसा कि नाम से साफ है. इसका मुख्य उपयोग पासवर्ड तोड़ने के लिए किया जाता है. अगर फाइल का मालिक पासवर्ड भूल जाए तो इसकी सहायता से फाइल के कंटेंट को खोला जा सकता है. इसमें पासवर्ड के तीन ऑप्शन मौजूद हैं. यह आपको कई सारे पासवर्ड दिखाता है. यही नहीं, यह पासवर्ड की लेंथ एवं क्षमता दिखाता है. इसके अलावा इसमें एक सर्च इंजन ऑप्शन भी है. इसकी सहायता से किसी भी RAR यह आसानी से खोज कर यह आपके सामने लाता है.

यह एक शेयरवेयर वर्जन है जिसमे पूरे फीचर्स नही है.