यदि आप अचानक ऐसी स्थिति में खुद को पाते हैं कि आपका WD एक्सटरनल हार्ड ड्राइव का पासवर्ड याद नहीं आ रहा, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे पास ऐसे कई सरल तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपना ड्राइव अनलॉक कर सकते हैं ओर पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं.
इस ट्यूटोरियल में आपको तीन परिस्थितियों में एक्सटरनल हार्ड ड्राइव का एक्सेस करना बताएगें. लेकिन ध्यान रखें कि इनमें से कई समाधान ऐसे हैं जिसमें आपका डाटा खत्म हो सकता है. इसलिए आपको गंभीर रूप से सलाह दी जाती है कि शुरू करने से पहले अपने डेटा का बैकअप रख लें.
आप अपने WD एक्सटरनल हार्ड ड्राइव को कैसे अनलॉक कर सकते हैं, उसके कई तरीकों के बारे में हम आपको यहां बताते हैं.
सबसे पहले तो पांच बार गलत पासवर्ड डालिए. पांचवी बार डालने के साथ ही आपको अपना ड्राइव डिलीट करने के लिए कहा जाएगा. सारी शर्तों पर सहमत जताते जाइए और फिर Erase Drive पर क्लिक कीजिए.
अब आप पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
विंडो के लिए WD Security आगे बताए गए ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है:
Windows Vista (32 & 64 bit)
Windows 7 (32 & 64bit)
Windows 8 (32 & 64bit)
Windows 8.1 (32 & 64bit)
Windows 10
WD सेक्योरिटी Mac के लिए भी उपलब्ध है, और ये इनके अनुकूल है:
Mac OS 10.11
Mac OS 10.10
Mac OS 10.9.X
Mac OS 10.8.X (Mountain Lion)
इसके अलावा, ये सिस्टम My Book, My Book, My Book for Mac, My Book Duo, My Passport, My Passport Ultra (WD Backup), My Passport Ultra Metal, My Passport for Mac, My Passport for Mac और My Passport Air को सपोर्ट करते हैं.
WD SmartWare अपने हार्ड ड्राइव को एक्सेस करने का एक और तरीका है. इसका इस्तेमाल करने के लिए, WD SmartWare को ओपन करें और Help > Manage & Customize में जाएं. अब दाहिने पैनल में दिया गया Erase the Drive? ऑप्शन को क्लिक करें. यहां आपको ड्राइव को कैसे हटाएं और इसे कैसे अनलॉक करें, के बारे में बताया जाएगा.
विंडोज के लिए WD SmartWare इन ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है:
Windows Vista
Windows 7
Windows 8
Windows 8.1
Windows 10
WD SmartWareमें मैक यूजर डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नहीं मिलता, लेकिन Software for Mac में प्रोडक्ट को यहां पाया जा सकता है. एक बार साइट पर आप हों, तो आप WD SmartWare ऑप्शन को एक्सपैंड करते हुए + पर क्लिक करके, डाउनलोड कर सकते हैं. मैक के लिए WD SmartWare इन ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है:
OSX 10.9
OSX 10.8
OSX 10.7
OSX 10.6
OSX 10.5
ये सॉफ्टवेयर My Cloud, WD Cloud, My Cloud Mirror Gen2, My Cloud Mirror, My Cloud PR2100, My Cloud PR4100, My Cloud EX2 Ultra, My Cloud EX2, My Cloud EX4, My Cloud EX2100, My Cloud EX4100, My Cloud DL2100, My Cloud DL4100, My Book, My Book for Mac, My Book Pro, My Book Duo, My Passport Ultra Metal और My Passport Wireless को भी सपोर्ट करता है.
bold>WD Drive Utilities</bold> को ओपन करें और बाएं कोने में मौजूद Help बटन को दबाएं. अब आगे कैसे बढ़े इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Erasing the Drive को क्लिक करें.
विंडोज के लिए WD Drive Utilities इन ओएस को सपोर्ट करता है:
Windows Vista (32 & 64 bit)
Windows 7 (32 & 64bit)
Windows 8 (32 & 64bit)
Windows 8.1 (32 & 64bit)
Windows 10
Mac OS के लिए WD Drive Utilities इन ओएस के अनुकूल है:
Mac OS 10.11
Mac OS 10.10
Mac OS 10.9.X
Mac OS 10.8.X (Mountain Lion)
Image: © iStock.