HP Probook Series में आपके Touchpad के पास एक इंडिकेटर लाइट जलती दिखती है. इसका मुख्य काम आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखना है. इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने एचपी लैपटॉप के टचपैड को एनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. हम आपको अपने लैपटॉप के टचपैड पर अलग अलग इंडिकेटर लाइट के बीच अंतर भी बताएंगे.
टचपैड के बगल में आपको एक छोटा LED लाइट (नारंगी या नीला) जलने लगती है. सेंसर या टचपैड पर दो बार टैप करें या दबाएं.
आप अपने टचपैड को सेंसर पर फिर से दो बार टैप करते हुए डिसेबल कर सकते हैं.
यदि पीली/ नारंगी/ नीली लाइट ON हो तो इसका मतलब आपका टचपैड लॉक है. ऐसा होने पर टचपैड काम करना बंद कर देता है. या ना तो कोई त्रुटि है ओर न ही हार्डवेयर की खामी है. इस टचपैड का लॉक होना यह बताता है कि इस लैपटॉप में सिस्टम हार्डवेयर का टाइम आउट है.
यदि आप टचपैड को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो पहले सेंसर LED लाइट को स्विच OFF करने की जरूरत है. जितनी जल्दी आप ऐसा करेंगे, लाइट अपने आप बंद हो जाएगी.
Image: © HP.