फायरफॉक्स को डीफॉल्ट सेटिंग पर रीस्टोर करें


यदि आपका फायरफॉक्स बार-बार क्रैश हो रहा है या सही तरीके से रेस्पोंस नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्राउजर को रीसेट करना बहुत जरूरी हो जाता है. इस आलेख में बताया गया है कि कैसे अपने ब्राउजर को डीफॉल्ट मोड पर रीसेट करें. ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया फायरफॉक्स 33.1 या उसके बाद के वर्जन पर लागू होगी.

मोजिला फायरफॉक्स को डीफॉल्ट सेटिंग पर लाएं

सबसे पहले Menu ऑप्शन पर क्लिक करें एवं Help आइकन पर क्लिक करें जो पेज के एकदम नीचे स्थित है:


इसके बाद मेन्यू में Restart with Add-ons Disabled ऑप्शन पर क्लिक करें:


इसके बाद एक छोटा सा मेन्यू ऑप्शन आएगा जिसमे दो विकल्प उपलब्ध होंगे: Start in Safe Mode एवं Reset Firefox. इसमें बाद वाला विकल्प यानि रीसेट फयरफॉक्स विकल्प चुनें:


स्क्रीन पर दिखाई गई प्रक्रिया को पूरा करें और फायरफॉक्स को ऑरिजिनल सेटिंग्स पर रीसेट करें:

फायरफॉक्स के अन्य वर्जन के लिए

विंडोज XP

Start पर क्लिक करेंएवं उसके बाद Run पर जाएं. नीचे दिया गया कमांड दें:

firefox -safe-mode

विंडोज 7 एवं विस्टा

सबसे पहलेStart बटन पर जाएं एवं Search बॉक्स में जाकर निम्न कमांड दें:

firefox.exe -safe-mode

लीनक्स

टर्मिनल खोलें एवं टाइप करें:

/path/to/firefox/firefox -safe-mode

मैक OS

टर्मिनल खोलें एवं नीचे दिया गया कमांड टाइप करें:

/Applications/Firefox.app/Contents/MacOS/firefox -safe-mode

Image: © Mozilla.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फायरफॉक्स को डीफॉल्ट सेटिंग पर रीस्टोर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.