Windows 10 me Touchpad Fix kare

Windows 10 के उनके अपग्रेड के बाद अपने Touchpad को इस्तेमाल करने में मुश्किलें आ रही हैं? ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं. पर इसको सही करने कए तरीके काफी आसान हैं. तो फिलहाल एक बार उसको सही करने के इन आसान तरीकों पर एक नजर डालें.

यहां बताया गया तरीका केवल ELAN, ASUS, और Synaptics टचपैड मॉडल के साथ ही काम करेगा. आम तौर पर लैपटॉप मे इन्हीं सिस्टम के टचपैड लगते हैं. पर अगर आपके लैपटॉप मे कोई और सिस्टम लगा है तो हो सकता है कि नीचे बताई गई विधि काम न करे.

आपने गलती से टचपैड को डिसेबल कर दिया हो तो

कुछ लैपटॉप मॉडलों में एक खास स्विच या Fn या Function बटन के साथ कॉम्बिनेशन (F3, F5, F6) होते हैं. ये ट्रैकपैड को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. जांच लें कि कहीं यह कीबोर्ड शॉर्टकट तो एनेबल नहीं किया हुआ है.

Windows 10 ने ही टचपैड को डिसेबल कर दिया हो तो

यदि ऊपर दिए गए उपाय के बाद भी समस्या बनी हुई है तो Start > Settings > Devices को क्लिक करें. Mouse & Touchpad > Related Settings तक जाएं और फिर Additional mouse options को क्लिक करें ताकि Mouse Properties dialog बॉक्स ओपन हो जाए. यह बॉक्स आपको बताएगा कि कहीं आपका टचपैड डिसेबल तो नहीं किया हुआ है. यदि ऐसा है तो, Enable को क्लिक करें. इससे आपका टचपैड फिर से काम करने लगेगा:


बाहर निकलने के लिए Apply > OK को क्लिक करें.

विंडोज 10 में एक इनकम्पैटिबल ड्राइवर इंस्टॉल हो गया हो तो

अपग्रेड प्रक्रिया के दौरान विंडोज 10 आपके सिस्टम पर नए ड्राइवर्स इंस्टॉल करता है. कुछ खास मामलों में ये ड्राइवर्स आपके मौजूदा हार्डवेयर के अनुरुप नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति हो तो Start पर राइट-क्लिक करें. इससे Power User मेनू डिस्पले होगा. अब इसमें जाकर Device manager को सलेक्ट करें. Mice and other pointing devices सेक्शन को एक्सपैंड करें और पिर अपने टचपैड बटन पर राइट क्लिक करें. उसके बाद Properties पर राइट-क्लिक करें:


Roll Back Driver को क्लिक करें और पहले इंस्टॉल किए गए ड्राइवर पर वापस आने के लिए स्क्रीन पर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:


Photo: © snig - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 10 में Touchpad Issue/Error कैसे ठीक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें