Nvidia गेम खेलते वक्त कहीं फ्रोजेन स्क्रीन, ब्लैक स्क्रीन या ब्लू स्क्रीन का सामना Nvlddmkm.sys error message से तो नहीं करना पड़ रहा. यदि ऐसा है, तो परेशान ना हों. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि इस एरर मैसेज से कैसे निपटा जा सकता है। इसके लिए हम एक न्यू फाइल क्रिएट करेंगे जो आपके सिस्टम को पटरी पर लाने में मदद करेगा.
अपने NVIDIA फोल्डर (C:\NVIDIA में स्थित) में जाएं. वहां nvlddmkm.sy नाम के फाइल को ढूंढ़ें.
इसके बाद, C: रूट में इस फाइल को कॉपी कर लें. ज्यादातर मामलों में फाइल का नाम C:\nvlddmkm.sy_ होता है.
अब अपने ड्राइवर्स (ज्यादातर मामलों में ये C:\Windows\System32\drivers\ होता है) में मौजूद सिस्टम फोल्डर की ओर बढ़ें.
nvlddmkm.sys फाइल को लोकेट करें और उसे nvlddmkm.sys.old रुप में रीनेम करें.
अब Windows बटन + R को दबाते और cmd टाइप करते हुए कमांड प्रॉम्पट को ओपन करें.
सबसे पहले cd टाइप करें, इसके बाद Enter दबाइए. अब expand.exe nvlddmkm.sy_ nvlddmkm.sys टाइप कीजिए और फिर से Enter बटन दबाइए.
इस कमांड की मदद से आप nvlddmkm.sys फाइल (जो इससे पहले C: में सेव था) को अनज़िप कर पाएंगे और एक नया फाइल क्रिएट कर पाएंगे.
नए फाइल को C:\WindowsSystem\32drivers में कॉपी करें और फिर इन बदलावों को अंजाम देने के लिए कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें.
Image: © jejim - 123RF.com