अगर आपको 3D एनीमेशन बनाना है तो आप सिनेमा 4D पर भरोसा कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप वर्चुअल वर्ल्ड के कैरेक्टर आदि स्वयं डिजाइन कर सकते हैं. यह प्रोग्राम इस फील्ड के प्रोफेशनल द्वारा भी प्रयोग किया जाता रहा है. अब किसी भी एनीमेशन को आप अपने तरीके से बना सकते हैं. इसमें स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा भी बहुत कुछ है. इस सॉफ्टवेयर को फिल्म एवं प्रोडक्शन के लिए बनाया गया है. इसीलिए इसको बहुत बड़े स्तर पर प्रोफेशनल द्वारा प्रयोग में लाया जाता है. यह अपने हाई-स्टैंडर्ड प्रोफेशनल परिणामों के लिए काफी जाना-माना सॉफ्टवेयर है. सिनेमा 4D निम्न फॉर्मेट सपोर्ट करता है: 3D स्टूडियो, BVH बायोविजन / BVA, DEM, DXF, Direct 3D, FBX, लाइटवेव, मोनजूम, क्विक-ड्रा 3D, STL, Shockwave 3D, UZR, VMRL, वेवफ्रंट OBJ, TIFF, बॉडी पेंट 3D टार्गा TGA, BMP, PICT, IFF, JPEG, RLA, RPF, SGI, PNG, JP2, क्विक टाइम, AVI, आफ्टर इफेक्ट्स, फाइनल कट.