Google Snapseed Photo editing ऐप

संपादक:
वर्जन:
2.19.0.201907232
Google Snapseed Photo editing ऐप
Android iPhone iPad - अंग्रेजी

Snapseed Google की तरफ से लॉन्च किया गया एक और शानदार ऐप है. यह आपके फोन पर स्टोर फोटो को शानदार और प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने में आपकी मदद करेगा. यह JPG फॉर्मेट तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही यह DSLR वाली RAW फाइल्स भी सपोर्ट करता है. आम तौर पर इन फ़ाइल को एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर ऑन ही करना पड़ता है. पर इस ऐप के डाउनलोड करने के बाद आपको कम्प्युटर का रुख करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

इसमें कई सारे फीचर्स हैं जो एक क्लिक से सीधे फोटो को करेक्ट कर सकते हैं. Face Enhance, Face Pose, और HDR Landscape उन्ही में शामिल है.

iOS डाउनलोड

Snapseed को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वैकल्पिक स्पेलिंग: Google Snapseed Photo editing ऐप