Call of Duty: मोबाइल FPS (फर्स्ट पर्सन शूटिंग) वीडियोगेम का पहला वर्जन है. इसे खास तौर पर मोबाइल डिवाइसेज के लिए बनाया गया है. इस ऐप के डेवेलपर्स ने गेम के पीसी वर्जन और गेम कंसोल के सभी एक्शन और फंक्शन को रीक्रिएट करने के लिए कंट्रोल सिस्टम को अच्छे से अनुकूलित करने में कामयाब रहे हैं. यही वजह है कि यह गूगल प्ले 2019 में बेहद सफल और मूल्यवान गेम रहा.
सभी क्लासिक मल्टीप्लेयर्स मोड (team duel 5c5 , front line , search and destroy , battle of snipers and Battle Royale ) के साथ ही साथ, CoD: Mobile में आपको Zombies Mode मिलेगा. ये मोड सभी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है.
यदि ये सारी खूबियां काफी नहीं तो आप Call of Duty® Black Ops और and Call of Duty® Modern Warfare® के सबसे प्रतिष्ठित मैप्स का मजा ले सकते हैं. बेशक आपके पास अपने हथियार और साजो-सामान को कस्टमाइज करने के दर्जनों विकल्प मौजूद होंगे.
Call of Duty: Mobile न केवल एंड्रॉयड, बल्कि iOS के लिए भी उपलब्ध है. आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.