कहते हैं कि अगर कहीं के मौसम की जानकरी पहले से हो तो तबियत ख़राब नही होती. यह ऐप सबसे पॉपुलर वेदर ऐप में से एक है.
Yahoo Weather दुनिया की सबसे पॉपुलर वेदर ऐप में से एक है. इस पर आप रियल टाइम में किसी भी देश और जगह का मौसम देख सकते हैं. ये भी देख सकते हैं कि क्या आने वाले दिनों में, सप्ताह में या महीनों में बारिश तो नही होने वाली है. युवी और ह्यूमिडिटी की जानकारी भी मिल जाती है. ऐप का इंटरफेस अच्छा है. डिजाइन और कलर भी शानदार.
यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Yahoo Weather Get Instant Updates