घातक Corona Virus से लड़ने के लिए दुनिया भर में कई देशों की सरकारें Social Distancing और Lockdown जैसे तरीके अपना रही हैं. Covid-19 के संक्रमण की स्पीड कम करने के इन उपायों के कई दूसरे पॉजीटिव इफेक्ट भी हो रहे हैं: दुनिया भर के प्लेटफॉर्म और क्रिएटर्स अपने कंटेन्ट फ्री ऑफर कर रहे हैं. इस मुश्किल वक्त से निपटने में ये काफी मददगार साबित हो सकते हैं. लेटेस्ट ऑफर है PornHub का. Corona Lockdown से निपटने के लिए PornHub Premium Content Access Freeदे रहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इटली और स्पेन के निवासियों को लिए कोरोनावायरस आउटब्रेक के दौरान 3 हफ्तों के लिए जो ऑफर किया गया, वो अब दुनिया भर में फैल गया है. 23 अप्रैल तक जो भी चाहे, <bold>Pornhub उसे अपने पेड कन्टेन्ट का Free Content Access देगा</bold>. 'Flatten the curve' अभियान लोगों को इस मुश्किल वक्त से निपटने में मदद के लिए चलाया गया है.