इंटरनेट एक्सप्लोरर 10 64 बिट माइक्रोसॉफ़्ट के ऐतिहासिक इंटरनेट एक्सप्लोलर का लेटेस्ट रूप है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन रहकर इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं. ऑनलाइन न होने पर कंसल्टिंग वेब फॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं. इसका मुख्य काम इंटरनेट कि ऑनलाइन दुनिया को एक्सप्लोर करना है और इसीलिए इसका नाम इंटरनेट एक्सप्लोरर रखा गया है. इसके टैब सिस्टम से आप बहुत ही आसानी से एक पेज से दूसरे पेज पर जा सकते हैं. ऑफलाइन रीडिंग के लिए यह वेबपेज को सेव भी कर सकता है. यानी जब इंटरनेट बंद हो तब भी आप सेव किए गए पेजों को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें एक इंटीग्रेटेड सर्च इंजन है जिसके सहायता से आप इंटरनेट पर किसी भी टॉपिक, सॉंग, विषय इत्यादि खोज सकते हैं. सर्च पूरी होते ही यह परिणाम को स्क्रीन पर दिखाता है. यह वेब पेज के सभी कंपोनेंट को सेव करने में सक्षम है. यह तस्वीर, स्क्रिप्ट एवं HTML डोक्युमेंट इत्यादि को फोल्डर में सेव करता है. यानी जब इंटरनेट न हो तब भी यह उसको आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध करा सके.
यह सबसे आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है.