इस बार हम यहां उन यूजर्स के लिए टिप लेकर आए हैं जिन्हें विंडोज 8 के नए इंटरफेस को इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है! आइए हम इस तरह स्टार्ट मेनू को वापस लाएं.
इस तरीके से हम Start Menu फोल्डर को जोड़ सकते हैं. टास्क बार > Toolbars > New Toolbar पर राइट-क्लिक करें:
विंडोज इंस्टॉलेशन (आमतौर पर C) वाले डिस्क में जाएं. और इसके बाद Program Data > Windows (छिपी हुई फाइलों के डिस्पले को एनेबल बनाता है) पर क्लिक करें. स्टार्ट मेनू फोल्डर को (बिना ओपन किए) सलेक्ट करें:
Select a folder बटन पर क्लिक करें. टास्कबार में Start menu डिस्पले होगा:
यह सॉफ्टवेयर Windows XP, Windows 7, Windows Vista आदि के स्टार्ट मेनू को रीस्टोर करने में आपकी मदद करता है. क्लासिक शेल को डाउनलोड करें और फाइल को सेव करें. डाउनलोड किए गए फाइल को रन करें:
उपयोग की शर्तों को स्वीकार करें:
निम्नलिखित मेनू की मदद से आप उसे चुन सकते हैं जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं. बस Next पर जाकर क्लिक कीजिए:
यह सॉफ्टवेयर अब इंस्टॉल हो चुका है! Finish को क्लिक करें:
डिस्पले किया गया Start Menuडिस्पले होगा! इस पर क्लिक करें और अपनी सेटिंग को कंफिगर करें:
किए गए बदलाव को कंफर्म करें. इंस्टॉलेशन को अंतिम रूप दे. इसके लिए Finish बटन पर क्लिक करें:
विेडोज 8 का आपका नया Start Menu:
यह एक कमर्शियल सॉफ्टवेयर है जो काफी सक्षम है. यह टास्कबार में स्टार्ट बटन को ऐड करता है:
यह सॉफ्टवेयर फ्री है और विंडोज 8 में स्टार्ट मेनू को ऐड करता है.
यह सॉफ्टवेयर इस पेज पर डाउनलोड किया जा सकता है:
Pokki को यहां से डाउनलोड करें.
विंडोज 8 के नए अपडेट 8.1 में संभवतः Start बटन भी शामिल होता है.
Photo: © Microsoft.