फायरफॉक्स के लिए प्लगइन चेक कैसे करें

यदि आप अपने ब्राउजर के प्लगइन को अप-टू-डेट रखें तो ब्राउज करना ज्यादा सुरक्षित होगा. ये गाइड आपको Plugin Check के बारे में बताएगा जो फायरफॉक्स ब्राउजर में बहुत सामान्य मगर बेहद महत्वपूर्ण ऐप्लीकेशन होता है.

फायरफॉक्स में अपने ब्राउजर के प्लगइन के स्टेटस को जांचें

इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर को न तो डाउनलोड करने की जरूरत है न ही इंस्टॉल करने की. Firefox को ओपन करें और Plugins पर क्लिक करें ताकि आप Plugin Check सर्विस से जुड़ सकें.

Plugin Check आपके लिए फटाफट स्कैन करेगा. स्कैन होने के बाद फिर ये सभी इंस्टॉल किए गए प्लगइन के साथ ही साथ मौजूदा स्टेटस (जैसे कि तारीख, Unknown, Outdated आदि) की पूरी सूची डिस्पले करेगा:


जो प्लगइन आउटडेटेड या बेकार हो चुके हैं वे सूची में सबसे ऊपर दिखेंगे. अब Update Now बटन पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड पेज पर जाएं.

Photo: © Mozilla.

यह भी पढ़ें
  • फायरफॉक्स के लिए प्लगइन चेक कैसे करें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फायरफॉक्स के लिए प्लगइन चेक कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें