जब कभी आप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हो, तो उनमें से कुछ हर बार अपने आप रन करने लगते हैं जब भी आप अपना कंप्यूटर स्टार्ट करते हो. इससे कंप्यूटर स्टार्ट करते वक्त गंभीर समस्या पैदा हो सकती है. लेकिन इन प्रोग्रामों में से कुछ के ऑटोमैटिक एक्जेक्यूशन को डिसेबल कर सकते हैं.
Start menu/ Run पर क्लिक करें. सामने जो विंडो दिख रहा है, उसमें msconfig टाइप करें और [OK] को क्लिक करें. Vista में स्टार्ट मेनू के सर्च बार में msconfig को सीधा टाइप करें और फिर Enterदबाएं. इसके बाद Windows System Configuration Utility में Startup टैब को क्लिक करें. सूची में, जिस भी प्रोग्राम को अब आप विंडोज स्टार्टअप में रन होते नहीं देखना चाहते उसे अनचेक करें. आखिर में, बदलाव को सेव करने के लिए OK को क्लिक करें:
एक विंडो आपसे आपके पीसी को रिबूट करने को कहेगा. ध्यान रखें कि ऐसा करना जरूरी नहीं है. लेकिन जब आप पीसी को रीस्टार्ट करते हैं तो एक और विंडो ओपन होता है. Do not show this window को चेक करें और इस फीचर को डिसेबल करने के लिए OK को दबाएं.
WinPatrol को डाउनलोड करें. इस प्रोग्राम इंस्टॉल और लॉन्च करें. स्टार्टअप टैब पर क्लिक करें. सूची में नीचे बस राइट-क्लिक करें और डिसेबल को सलेक्ट करें ताकि स्टार्टअप में खास प्रोग्राम लॉन्च न हो:
Startuplite ऐक छोटा सॉफ्टवेयर है जिसे Malwarebytes_Anti-Malware ने डिजाइन किया है. यह इस्तेमाल करने में आसान है. यह बूट को अनुकूलित करने के लिए अनचाहे प्रोग्रामों को डिसेबल करेगा. एक बार डाउनलोड हो जाने पर बस इसे रन कीजिए. एक विंडो दिखाई देगा. बेकार की एंट्रीज पहले ही डिसेबल के रूप में चेक की जाती है. अब आपको उन्हें डिसेबल करने के लिए Continue पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है. आप किसी प्रोग्राम को (डिलीट) बॉक्स को चेक करते हुए हटा सकते हैं. इस विकल्प को आजमाते हुए सावधान रहें. यदि आपको कोई शक है और आप उस प्रोग्राम को स्टार्टअप में रखना पसंद करेंगे तो कुछ और करने की जरूरत नहीं, बस Continue पर क्लिक करें. यदि आप सर्विस को फिर से एक्टिव करना चाहते हैं तो बस विंडो री-एनेबल डिसेबल आईटम वाले विंडो के सबसे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए. इससे आप System Configuration Utility MSConfig को सीधा एक्सेस कर सकते हैं.
CCleaner Slim को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. इसे रन करें. फिर Tools में जाएं और फिर Startup में. अब जिस भी प्रोग्राम को आप चाहते हैं उसे Deactivate/Reactivate कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि उन प्रोग्राम को डिएक्टिव ना करें जो आपके इंटरनेट कनेक्शन (modem, FAI, आदि.) से जुड़े हों. इसके साथ ही साथ वैसे प्रोग्राम को भी न हटाएं जो आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैे. जैसे कि एंटीवायरस और फायरवॉल.
Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com