Facebook की सबसे बड़ी खूबी है इसका ओपन प्लेटफार्म होना. लेकिन यही खूबी कई बार इसकी कमी भी बन जाती है. तभी तो ये बहुत जरूरी है कि आपके अकाउंट का पासवर्ड मजबूत हो, ताकि वो सुरक्षित रहे. कई बार ऐसा मौका आता है कि आपको महसूस होता है, कि आपके अकाउंट को खतरा है, या आप अपनी प्रोफाइल की सिक्योरिटी अपडेट करना चाहते हैं, ऐसे में ये आर्टिकल आपको अपने Facebook Account Password Change करने का कुछ आसान तरीका बताएगा.
Facebook Password बदलें
सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में साइन-इन करें. फिर
menu में जाएं और
Settings को क्लिक करें:
यहां
Security and login सेक्शन में जाकर लॉग-इन सेक्शन में
Change password के बगल में मौजूद
Edit बटन को क्लिक करें:
यहां आप अपना नया पासवर्ड डालें. अब अपने चेंजेज को लागू करने के लिए
Save Changes बटन को प्रेस करें:
Image: © Alexey Boldin - Shutterstock.com