इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी है. शब्दों की जगह धीमे-धीमे एमोजीस का प्रयोग होना शुरु हो गया है. ऐसे में फेसबुक ने चैट में एक विशेष ऑप्शन दिया है जिसके माध्यम से आप GIFs भेज सकते हैं. इसमें कई तरह के स्टिकर एवं GIFs को टॉपिक के साथ दिया गया है. अगर आप खुश हैं तो अलग स्टिकर और दुःख हैं तो अलग. तो अगर आप भी स्टिकर या GIFs भेजना चाहते हैं तो बस नीचे दिए गए तरीके को पूरा करें
फेसबुक पर साइन इन करने के बाद आप सबसे पहले चैट बॉक्स को खोलें. इसके बाद न्यू मैसेज में जाएं. जिसको स्टिकर या GIFs भेजना है उसका नाम रिसीपेंट बॉक्स में टाइप करें. अपना मैसेज लिखें एवं smiley (स्माइली) बटन पर क्लिक करें:
इसके बाद GIF बटन पर क्लिक करें और ट्रेंड हो रहें एनीमेशन में से मनचाहे स्टिकर या GIF का चयन करें:
Image: © Facebook.