हम सब जानते हैं कि एंटीवायरस और एंटीस्पाईवेयर तब तक काम के रहते हैं, जब तक आप उन्हें समय समय पर अपडेट करते रहते हैं. आजकल, इंटरनेट का शुक्रिया, कि सारे सेक्योरिटी प्रोग्राम ऑटोमैटिकली अपडेट होते रहते हैं. लेकिन कभी आपके पास इंटरनेट ना हो, तो आप किसी एंटीवायरस को अपडेट कैसे करेंगे? आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके ही विकल्प बताने वाले हैं.
इस बात का ध्यान रखना जरूरी है, कि आप उचित अपडेट्स को डाउनलोड करने के लिए किसी अच्छे इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल करें. फिर डाउनलोड की गई फाइलों को किसी रिमूवेबल डिवाइस (जैसे कि USB स्टिक) में सेव कर लें. और फिर इन्हें टारगेट कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लें.
1. सबसे पहले Avast के अपडेट पेज पर जाएं': यहां क्लिक करें.
2. यहां Update Avast VPS सेक्शन में जाकर आप एंटीवायरस के जिस वर्जन को अपडेट करना चाहते हैं, उसके अनुसार Download बटन क्लिक करें.
3. अंत में, डेस्टिनेशन कंप्यूटर में .exe file कॉपी करें और एंटीवायरस को अपडेट करने के लिए इसे रन करें.
प्रोग्राम अपडेट करने के लिए, Avast आपसे एक सीरियल नंबर पूछ सकता है. चाहे आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो, आपको इसे सबमिट करना होगा.
1. Avira अपडेट टूल डाउनलोड करें. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा. ये टूल आपकी जरूरत के मुताबिक आपको एंटीवायरस अपडेट फाइल क्रिएट करने का सुविधा देता है.
2. टारगेट पीसी में डाउनलोड किए गए फाइल को कॉपी करें. फिर इसे अनजिप कर लें और avira_fusebundlegen-win32-en नाम के साथ फोल्डर ओपन कर लें.
3. यहां अपडेट जेनरेटर रन करें और VDF (वायरस डेफिनेशन फाइल्स) के साथ अपडेट हुए पैकेज फाइल, इंजिन और कंट्रोल फाइल जेनरेट होने का इंतजार करें. आपके सामने Install नाम से एक फोल्डर बन जाएगा. यहीं सारी जेनरेट की हुई फाइलें vdf_fusebundle.zip स्टोर हैं.
4. अब Avira ओपन करें. टॉप मेनू में जाकर Update क्लिक करें और फिर Manual Update सलेक्ट कर लें.
5. अपडेट फाइल (मर्ज्ड पैकेज) को लोड करें. नए विंडो में, Install फोल्डर तक नेविगेट करें, और vdf_fusebundle.zip फाइल ओपन करें.
6. आखिर में, Avira को अपडेट करें. यहां आप पूरी VDF हिस्ट्री देख सकते हैं.
अधिकांश McAfee एंटी-वायरस प्रोडक्ट को एक्जेक्यूटेबल फाइल की मदद से अपडेट किया जा सकता है.
1. सबसे पहले McAfee सेक्योरिटी अपडेट्स पेज पर जाएं.
2. यहां I Agree क्लिक करें.
3. आप जिस फाइल को खोज रहे हैं, उसके लिए नए विंडो में डाउनलोड लिंक क्लिक करें.
4. अंत में, फाइल को डेस्टिनेशन कंप्यूटर पर कॉपी करें और एंटीवायरस अपडेट करने के लिए इसे रन करें.
1.Spybot को मैनुअली अपडेट करने के लिए आपको अपडेट फाइल डाउनलोड करना होगा. इसके लिए यहां क्लिक करें.
2. आप जब इस फाइल को रन करेंगे, आपसे फोल्डर सलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. आप Spybot प्रोग्राम फोल्डर चुनें, इसे C:Program Files (x86)-Spybot - Search & Destroy 2 या C:Program Files - Search & Destroy 2 कहते हैं.
नोट: AdWare और Panda जैसे कुछ एंटीवायरस प्रोग्राम ने ऑफलाइन अपडेट ऑप्शन को हटा दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी फाइलें क्लाउड सर्विसेज में रख दी हैं. इसलिए यहां इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है.
Photo – 123rf.com